जिलाध्यक्षः
मेघवाल विकास समिति, जिला अलवर अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से सूचना तकनीक के इस वर्तमान समय के साथ तालमेल स्थापित करने का प्रयास कर रही है। वर्तमान में इन्टरनेट को सूचनाओं और ज्ञान के स्रोत के रू प में देखा जा रहा है। ऐसे में मेघवाल विकास समिति की सूचनाओं, गतिविधियो को इन्टरनेट पर डालने की आवश्यकता अनुभव की जा रही थी, ताकि दूरदराज बैठा व्यक्ति समिति से सम्बन्धित समिति की गतिविधियो की जानकारी ले सके।
हमारा यह प्रयास रहेगा की यह वेबसाइट मेघवाल समाज को अधिक संगठित, सशक्त व एकजूट करते हूए समाज व देश के विकास को तीव्रता प्रदान करने में योगदान देगी। यद्धपि मेघवाल समाज अभी भी अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी और व्यवसाय के संकट से संघर्ष कर रहा है। ऐसे समाज के लिए वेबसाइट की तो वास्तव में अति आवश्यकता है। आज के डिजिटल दौर में घर बैठे मोबाइल के द्धारा समिति की सम्पूर्ण जानकारी सदस्यों तक पहुंचे जा सके। यह वेबसाइट भी ऐसा ही प्रयास है।
इस वेबसाइट में समिति के बारे में अधिकाधिक जानकारी प्रस्तुत करने का प्रयास है। कमियों व सुझावों का सदैव स्वागत है। यह प्रयास सफल रहेगा इसी आशा के साथ।
आपका एम आर साँवरिया
जिलाध्यक्ष मेघवाल विकास समिति, जिला अलवर